Sun, Dec 28, 2025

Gwalior News : मां ने कराई नाबालिग की शादी , दादी की शिकायत पर मामला दर्ज

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Gwalior News : मां ने कराई नाबालिग की शादी , दादी की शिकायत पर मामला दर्ज

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कानून और तमाम प्रतिबंधों के बबावजूद नाबालिग की शादी (marriage of minor)की ख़बरें सामने आ ही जाती हैं। ताजा मामला ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बच्ची की दादी की शिकायत पर बच्ची की मां , नाना नानी, मामा और उसके पति आदि पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अरोली गांव में रहने वाली 14 साल की नाबालिग की शादी पिछले दिनों उसके मां ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ मिलकर कर दी थी।  इस बाल विवाह के खिलाफ बच्ची की दादी ने पुलिस (Gwalior Police) में शिकायत की।

ये भी पढ़ें – National Herald Case : कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ ED दफ्तर पहुंचे राहुल, पुलिस ने रोका, पूछताछ जारी, भाजपा का तंज

पुलिस ने जब जांच की तो मामला बाल विवाह (child marriage) से जुड़ा हुआ ही निकला। शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने बच्ची की मां , उसके नाना , नानी, मामा और जिस लड़के से उसकी शादी हुई थी यानि पति और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में बच्ची को बेचे जाने की भी बात कही गई है , पुलिस इसकी भी जाँच कर रही है। फ़िलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं।

ये भी पढ़ें – I&B मंत्रालय ने जारी की सलाह, ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों पर लगाई पाबंदी