Gwalior News: मुंशी प्रेमचंद की जयंती और वर्षा ऋतु गोष्ठी सम्पन्न

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। मुक्त मनीषा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति डबरा के द्वारा उपन्यास कार और कहानीकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती और वर्षा ऋतु आगमन के उपलक्ष में एक काव्य और विचार गोष्ठी का आयोजन संस्था उपाध्यक्ष आदित्य राजौरिया अजनबी के महावीर पुरा स्थित निवास पर आज रविवार को किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता अनिल जैन ने की और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य सी एल चतुर्वेदी उपस्तिथ रहे।

MP School: RTE अंतर्गत स्कूल चॉइस 4 अगस्त से, 14 को खुलेगी लॉटरी, कलेक्टरों को निर्देश

गोष्ठी में काव्य, गध और विचार तीनों विषयों पर कार्यक्रम किया गया। साहित्यकारों अपनी रुचि अनुसार अपने विषय वा विधा का चयन कर अमर रचनाकार मुंशी प्रेमचंद जी की रचनाओं पर परिचर्चा और वर्षा ऋतु जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी ठीक 4 बजे से प्रारम्भ हो गयी थी जो सांय 6 बजे तक चली।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)