Gwalior News : आधी-अधूरी जानकारी भेजना कॉलेज प्रिंसिपल को पड़ा भारी, एफआईआर के लिये नोटिस

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News :  निर्वाचन संबंधी कार्य के लिये ईपीडीएस सॉफ्टवेयर में अधिकारी-कर्मचारियों की आधी-अधूरी जानकारी भेजना आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य को भारी पड़ने जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य को इस आशय का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि निर्वाचन कार्य में बरती गई लापरवाही व अनियमिता के लिये क्यों न आपके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए। महाविद्यालय के प्राचार्य से तीन दिवस के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा गया है।

साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल को जिला निर्वाचन कार्यालय ने भेजा नोटिस 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह के संज्ञान में यह बात आई थी कि आदर्श विज्ञान महाविद्यालय द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये ईपीडीएस सॉफ्टवेयर में महाविद्यालय के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी नहीं भेजी गई है। कलेक्टर ने इस लापरवाही व अनियमिततता को गंभीरता से लिया है और विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसी अनुक्रम में विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला पंचायत CEO की चेतावनी, निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने स्पष्ट किया है कि जो अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन से संबंधित ड्यूटी पर अनुपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही जिन संस्था प्रमुखों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित ड्यूटी की जानकारी नहीं दी जायेगी, उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News