Gwalior News : तेज रफ़्तार कार ने दो मासूम सहित पांच को रौंदा, हालत गंभीर, पब्लिक ने कार सवार दो लोगों की जमकर पीटा, पुलिस को सौंपा

त्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार करीब 80 से 100 की स्पीड में थी, जिस हालत में कार चल रही थी उससे ये समझ आ रहा था कि चालक नशे में था, उधर पुलिस हिरासत में आये चालक ने कहा कि उसकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे वो तो मात्र 20 की स्पीड से गाड़ी चला रहा था, पुलिस का कहना है कि हिरासत में लेते समय चालक के मुंह से शराब की बदबू नहीं आ रही थी इसलिए ब्लास सेम्पल भेजे जा रहे हैं जिससे ये पता चल सकेगा कि कही कोई और नशा तो नहीं किये था।

Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर में बीती रात हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है, एक तेज रफ़्तार इन्नोवा कार ने कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंद दिया, ओवर स्पीड कार आगे जाकर एक खम्बे से टकरा गई, दुर्घटना होते ही बाजार में लोगों ने कार को घेर लिया और कार सवार दो लोगों की बाहर खींचकर उनकी जमकर पिटाई लगाई और फिर पुलिस को सौंप दिया, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनका ब्लड सेम्पल जाँच के लिए भेजे हैं उधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

अनियंत्रित कार ने पांच को रौंदा, खम्बे से टकराई 

ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के माधवगंज बाजार में उस समय चीखपुकार मच गई जब एक तेज रफ़्तार इन्नोवा कार काल बनकर आई,  रॉक्सी पुल की तरफ से माधव गंज की तरफ आ रही इस कार ने पहले कुछ ऑटो को टक्कर मारी फिर सड़क किनारे खड़े एक परिवार के पांच लोगों को रौंदते हुए आगे श्री राम दाबेली सेंटर के सामने बिजली के खम्बे से टकराकर रुक गई, कार की स्पीड इतनी तेज थी की खम्बे से टकराते ही उसके बोनट के परखच्चे उड़ गए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....