Gwalior News : माता-पिता ने लगाई फांसी, तीन दिन तक शव के साथ रोता रहा मासूम

Amit Sengar
Published on -

Gwalior News : ग्वालियर थाना क्षेत्र में एक घर से पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई। बड़ी बात ये है कि शव के पास ही रोता हुआ मासूम पुलिस को मिला। वो पिछले तीन दिन से शव के साथ ही था।

यह है मामला

पुलिस ने बताया कि उसे मृतक परिवार के पड़ोसियों ने सूचना दी कि मद्दी का बाजार के एक घर से बदबू आ रही है और बच्चे के रोने की आवाज भी आ रही है, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो एक कमरे में पति फांसी पर लटका था और एक कमरे में पत्नी लटकी हुई थी। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया और शव की जांच के बाद उसका पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया।

Gwalior News : माता-पिता ने लगाई फांसी, तीन दिन तक शव के साथ रोता रहा मासूम

मृतक बेटे की माँ ने बताया कि उनके बेटे का नाम नूर आलम है और बहू का नाम शबाना है, उन्होंने कहा कि वो नशा करता था, मेरे साथ और बहू के साथ मारपीट करता था, तीन दिन पहले भी उसने मारपीट की थी। मैं उसे पैसे देकर दो बच्चों को लेकर चली गई थी डेढ़ साल के बच्चे को छोड़ गई थी, मुझे क्या पता था कि वो ऐसा कर लेगा।

उधर पुलिस ने कहा कि सबके बयान दर्ज किये जा रहे हैं, मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि पति पत्नी ने आत्म हत्या की है या मामला कुछ और है। बहरहाल इस घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News