Mon, Dec 29, 2025

Gwalior News : लापरवाही की सजा, SP ने तीन थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Gwalior News : लापरवाही की सजा, SP ने तीन थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया

Gwalior News : ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिले के तीन थाना प्रभारियों के खिलाफ एक्शन लिया है, उन्हें थानों से हटाकर लाइन अटैच कर दिया हैं यानि पुलिस लाइन भेज दिया है।

दर असल शनिवार को एसपी राजेश सिंह चंदेल ने क्राइम मीटिंग ली थी जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारियों के कामों, अपराध पर नियंत्रण, थानों में लंबित अपराध आदि की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान थाना ग्वालियर, थाना पिछोर और थाना भितरवार की भी समीक्षा हुई।

एसपी ने इन तीन थानों की समीक्षा के दौरान थाना प्रभारियों के अपराध पर निराकरण, नियंत्रण को संतोषजनक नहीं पाया और फिर थाना प्रभारी ग्वालियर राजेन्द्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी पिछोर केडी सिंह और थाना प्रभारी भितरवार प्रशांत शर्मा को लाइन अटैच कर दिया यानि पुलिस लाइन भेज दिया।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट