Gwalior News : ग्वालियर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस और थाना झांसी रोड थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से 315 बोर के 04 देशी कट्टे व दो जिंदा राउण्ड जब्त किये हैं, हथियार तस्कर ग्राहक का इन्तजार कर रहा था लेकिन डील होने से पहले ही पुलिस को भनक लग गई और उसे दबोच लिया।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी रोड थाना क्षेत्र में कैंसर पहाड़िया पर हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति नीले रंग की एक्टिवा में अवैध हथियार रखकर उसे बेचने के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दण्डोतिया को क्राइम ब्रांच थाना और झांसी रोड थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर उक्त बदमाश को पकड़ने के निर्देश दिए।
क्राइम ब्रांच थाने और झांसी रोड थाने पुलिस की संयुक्त टीमें मुखबिर के बताये स्थान कैंसर पहाड़िया पहुंचीं, उन्हें वहां हनुमान मंदिर के नीचे मोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति एक्टिवा लिये खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर उक्त व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा एंव जेब में 02 जिंदा राउण्ड रखे मिले। एक्टिवा की डिग्गी खुलवाने पर पुलिस को उसमें 315 बोर के 03 देशी कट्टे रखे मिले। पुलिस ने संदिग्ध से मिले 315 बोर के 04 देशी कट्टे व 02 जिंदा राउण्ड को जब्त कर लिया। पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को विजयानगर कॉलोनी आमखो लश्कर का रहने वाला बताया। पुलिस ने बदमाश के विरुद्ध थाना झांसी रोड में 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।