Mon, Dec 29, 2025

Gwalior News : बेटे ने की आत्महत्या, सौतेली माँ के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Gwalior News : बेटे ने की आत्महत्या, सौतेली माँ के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

Gwalior News : ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नवयुवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी सौतेली माँ के खिलाफ मामला दर्ज किया है, पुलिस ने ये मामला युवक के पिता और सगी बहन की शिकायत पर दर्ज किया है।

गोले का मंदिर थाने के टी आई राम नरेश यादव ने बताया कि कुंज विहार कॉलोनी फेज 2 में रहने वाले एक 20 वर्षीय नवयुवक ने 25 दिसंबर 2022 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी, पुलिस ने जब मामले को विवेचना में लिया तो परिजनों से कई तरह की बातें सामने आई।

आत्महत्या करने वाले प्रिंस उर्फ़ गोलू प्रजापति के पिता और सगी बहन ने पुलिस को बताया कि उसे उनकी सौतेली माँ प्रताड़ित करती थी, खाना नहीं देती थी , मारती पीटती थी, वो प्रताड़ना से परेशान था इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक की सौतेली माँ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।