Gwalior News : केंद्रीय मंत्री तोमर बोले – अहिल्याबाई का जीवन चरित्र सभी के लिये प्रेरणादायी, वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी

Gwalior News : ग्वालियर में आज रामलीला मैदान मुरार पर देवी अहिल्याबाई की 298वी जयंती के अवसर पर पाल-बघेल समाज ने भव्य समारोह का आयोजन किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थे उन्होंने समारोह को करते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई का जीवन चरित्र सभी के लिये प्रेरणादायी है, केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया ।

नरेंद रसिंह तोमर ने कहा कि न्याय की देवी माता अहिल्याबाई होल्कर मानव सेवा, समर्पण, भाईचारा, धर्म परायणता और न्याय प्रियता की प्रतिमूर्ति थीं। उनका जीवन चरित्र सभी के लिये प्रेरणादायी और अनुकरणीय है। वे ऐसी मातृ शक्ति थीं जिनका सम्मान देश ही नहीं दुनियाभर में होता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....