सब्जी विक्रेता महिला से लूट में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| छह दिन पूर्व एक सब्जी विक्रेता महिला को लूटने वाले तीन बदमाशों में से एक को पड़ाव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका सड़क पर जुलूस निकाला । पुलिस आरोपी को पैदल सड़क पर चलाकर न्यायालय तक ले गई। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही शेष दोनों आरोपी भी गिरफ्तार किये जायेंगे।

लॉक डाउन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए शहर के सबसे व्यस्त चौराहे फूलबाग के पास एक सब्जी विक्रेता महिला को लूटने वाले तीन बदमाशों में से एक प्रदीप जाटव को पड़ाव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टी आई ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक घटना वाले दिन से ही इस लूट को एसपी के निर्देश पर चुनौती के रूप में लिया गया था । थाने का स्टाफ तेजी से आरोपियों की तलाश कर रहा था। मुखबिर से एक आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बबीती रात आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस आरोपी प्रदीप जाटव को जुलूस निकालते हुए न्यायालय ले गई। पुलिस का कहना है कि शेष दोनों आरोपियों के घर भी दबिश दी गई लेकिन वे नहीं मिले। लेकिन जल्दी ही वे भी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे। आरोपी का जुलूस निकालने के सवाल पर पुलिस ने कहा कि थाने की गाड़ी खराब हो गई थी और समय पर पहुंचना था इसलिए पैदल ले जाना पड़ा जुलूस नहीं निकाला। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को फूलबाग चौराहे के पास मारकंडेश्वर मंदिर के पास मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने सब्जी विक्रेता धन्ती बाई से 300 रुपये की सब्जी खरीदी थी और 2000 रुपये का नोट दिया था महिला खुल्ले पैसे लौटाने लगी तभी बदमाश उसकी रुपयों से भरी थैली सब्जी और 2000 रुपये का नोट लूट कर फरार हो गए थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News