Fri, Dec 26, 2025

UP से Smack लेकर आये दो बदमाशों पर एक्शन, बेचने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया, 7 लाख की स्मैक बरामद

Written by:Atul Saxena
Published:
UP से Smack  लेकर आये दो बदमाशों पर एक्शन, बेचने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया, 7 लाख की स्मैक बरामद

Smack Smuggler Arrested : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगते ही ग्वालियर पुलिस के हत्थे दो स्मैक तस्कर चढ़ गए पुलिस ने चैंकिंग के दौरान उन्हें पकड़कर जब उनकी तलाशी तो उनके पास से 7 लाख रुपये कीमत की स्मैक मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया, आरोपी ठेला लगाते हैं और उसकी आड़ में स्मैक बेचने का धंधा करते हैं।

पूरे प्रदेश के साथ ग्वालियर पुलिस भी एक्टिव मोड में है, बदमाशों और तस्करों की निगरानी के लिए सक्रिय किये मुखबिर तंत्र से पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश स्मैक लेने उत्तर प्रदेश गए हैं और वापस आने वाले हैं, सूचना के बाद पुलिस ने पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में  चैकिंग लगाई और दो संदिग्ध युवकों को रोका।

पुलिस न एजब उनकी तलाशी ली उनके कब्जे से 70 ग्राम स्मैक मिली, पहले तो वो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर आये हैं और ग्वालियर में इसे बेचने वाले थे, पुलिस ने बताया कि बदमाशों से जब्त स्मैक की कीमत करीब 7 लाख रुपये है।

एडिशनल एसपी शियाज केएम ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज में ठेला लगाते हैं और उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर अपने ठेले के धंधे की आड़ में ये कारोबार करते हैं इसमें मोटा मुनाफा मिलता है, पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट