Wed, Dec 31, 2025

दिल्ली जा रहा 5 लाख का गांजा ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

Written by:Atul Saxena
Published:
दिल्ली जा रहा 5 लाख का गांजा ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अवैध मादक पदार्थों के  जारी अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) को आज सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ आई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों के कब्जे से करीब 24 किलो गांजा पकड़ा है जिसकी कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया एसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना हजीरा क्षेत्र में बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रॉली बैग में गांजा भरे हुए हैं।  एसपी के निर्देश पर हजीरा थाना पुलिस,  क्राइम ब्रांच ने आरपीएफ के साथ मिलकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रॉली बैग के साथ पटरियां पार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें – डबरा : दुकान में लगी भीषण आग धूं-धूं करके सामान चलकर हो गया खाक

पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वो भागने लगे लेकिन पीछा कर पुलिस फ़ोर्स ने युवकों को पकड़ लिया जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो एक युवक के ट्रॉली बैग से गांजे के 5 पैकेट मिले जबकि दूसरे के बैग से 4 पैकेट मिले।  दोनों तस्करों से पुलिस को कुल 24 किलो गांजा मिला जिसकी कीमत 4 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – इंटर कास्ट लव मैरिज से बौखलाए परिजन, दी जान से मारने धमकी, प्रेमी जोड़ा पहुंचा SP के पास

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो उड़ीसा से गांजा ला रहे थे और दिल्ली लेकर जा रहे थे।  पकडे गए तस्करों में से एक जयपुर का रहने वाला है जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन फ़िलहाल दिल्ली में रह रहा है।   पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।