अब “नन्हे विधायकों” के सुझाव पर होगा स्कूलों का विकास :विधायक पाठक

gwalior-pravesh-utsav-karykram

ग्वालियर । ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक  प्रवीण पाठक ने आज  शासकीय पद्मा राजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अब आगे से स्कूल की समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में “नन्हे विधायक” अपने सुझाव एवं समाधान हमें बताएंगे हम उन सुझावों एवं समाधानों पर विचार-विमर्श करके उसे क्रियान्वित करने का पूरा प्रयास करेंगे।

पद्मा विद्यालय पहुंचे विधायक श्री पाठक ने इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं से पूछा कि आपके विद्यालय में क्या समस्याएं हैं और क्या-क्या सुविधाएं नहीं हैं वह आप हमें बताइए । इस पर उपस्थित छात्रा दिव्या माहौर एवं आशी चौरसिया ने बताया कि विद्यालय में टॉयलेट्स में सफाई नहीं है। छात्राएं ज्यादा समस्याएं नहीं बता पाईं तो विधायक ने कहा कि आप दूसरी सहपाठी छात्राओं से बात कर ले 7 दिन में समस्याएं और समाधान बताएं  एवं विद्यालय में और क्या-क्या होना चाहिए इस बारे में भी  लिखित में  बताएं हम विचार करके प्रॉपर इंप्लीमेंटेशन करेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News