Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

शहर में स्थित दो बांधों के पानी को सहेजकर बनेंगे पिकनिक स्पॉट, बोटिंग भी होगी

gwalior-saving-the-water-of-two-dams-become-picnic-spot

ग्वालियर। शहर में तेजी से गिरते जलस्तर ने सरकारी तंत्र के साथ साथ जनप्रतिनिधियों की भी चिंता बढ़ा दी है। अब जनप्रतिनधि इसके विकल्प तलाशने लगे है। इसी के तहत ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण पाठक ने अधिकारियों को साथ लेकर हनुमान बांध और वीरपुर बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद इन दोनों बांधों के आसपास से अतिक्रमण हटाने, जलभराव को संरक्षित करने और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में स्थित हनुमान बांध और उससे कुछ दूरी पर स्थित वीरपुर बांध के जीर्णोद्धार के लिए एक बार फिर कवायद होगी। पिछले कुछ वर्षों में ये तीसरा या चौथा मौका होगा जब सरकारी मशीनरी और जन सहयोग से इसके जीर्णोद्धार के प्रयास होते हैं लेकिन सरकारी अनदेखी के चलते लोग फिर अतिक्रमण कर लेते हैं। पिछले साल ही पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने खुद जनसहयोग और सरकारी सहयोग से वीरपुर बांध का गहरीकरण कराया था। इससे पहले वे हनुमान बांध के लिए भी प्रयास कर चुके क्योंकि वे भी दक्षिण विधानसभा से विधायक थे और मंत्री भी। लेकिन नतीजा आज भी वही है। लोग बांध के आसपास कब्ज़ा करे हुए हैं । किसी ने घर बना लिए हैं तो कोई खेती कर रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News