Sun, Dec 28, 2025

जब प्रत्याशी अशोक सिंह से बोले सिंधिया..सबको साथ लेकर चलोगे ना..?

Written by:Mp Breaking News
Published:
जब प्रत्याशी अशोक सिंह से बोले सिंधिया..सबको साथ लेकर चलोगे ना..?

ग्वालियर । कांग्रेस में गुटबाजी सर्व विदित है और समय समय पर ये सामने आ ही जाती है..ये बात अलग कि कांग्रेस नेता इसे स्वाकार नहीं करते। लेकिन ग्वालियर में बीती रात सांसद सिंधिया की चुनावी सभा में ऐसा कुछ हुआ कि ये समझते देर नहीं लगेगी कि गुटबाजी और कांग्रेस का चोली दामन का साथ है�� दरअसल सिंधिया ने भाषण खत्म करने के दौरान प्रत्याशी अशोक सिंह से पूछ लिया कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलोगे ना..उसके बाद अशोक सिंह ने स्वीकारोक्ति में जोर से सिर हिला दिया…

दरअसल ग्वालियर सीट के लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह सिंधिया खेमे के प्रत्याशी नहीं हैं। वे दिग्विजय गुट के नेता है । और सिंधिया के भारी विरोध के बाद भी दिग्विजय सिंह, सीएम कमलनाथ का पैरवी के बाद राहुल गांधी ने उनको टिकट दिया है। ये कसक सिंधिया और उनके समर्थकों के दिमाग में है लेकिन टिकट चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया है इसलिए काम करना जरूरी है । इसलिए लंबे इंतजार के बाद सांसद सिंधिया ने बीती रात अशोक सिंह के समर्थन में पहली चुनवी सभा की । सभा में 15 मिनट के अपने संक्षिप्त भाषण में सिंधिया ने मात्र दो बार प्रत्याशी अशोक सिंह का नाम लिया  पहला भाषण की शुरुआत में और दूसरा भाषण के अंत में । लेकिन भाषण के अंत में सिंधिया ने जब अशोक सिंह का नाम लिया तो सिंधिया की कसक सामने आ ही गई। सिंधिया ने अशोक सिंह का नाम लेते हुए उनकी तरफ देखा और पूछा कि आप सभी कार्यकर्ताओँ को साथ लेकर चलेंगे ना…इतना पूछते ही अशोक सिंह सकते में आ गए… और उन्होंने स्वीकारोक्ति में सिर हिला दिया और पूरे इंटक मैदान में ठहाके गूंज गए। सिंधिया यहीं नहीं रुके उन्होंने पब्लिक और कार्यकर्ताओँ की तरफ देखते हुए कहा कि देखो भाई आप सब गवाह हैं अशोक सिंह जी सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प ले रहे हैं।