Gwalior : डिनर पार्टी में भी दूर नहीं हुई नाराजगी, अब निगाहें कमल नाथ पर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगरीय निकाय चुनावों का घमासान पार्टी कार्यालयों में दिखाई देने लगा है। भोपाल से लेकर ग्वालियर तक कांग्रेस कार्यालयों (MP Coongress) में गहमागहमी है। भोपाल कार्यालय में नेताओं के बीच लात घूंसे चले तो ग्वालियर (Gwalior Congress) में पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष और विधायक के बीच मुंहवाद हुआ। विवाद को सुलझाने के डिनर पार्टी भी हुई लेकिन नाराजी दूर नहीं हुई और नतीजा सिफर रहा। अब सबकी पीसीसी चीफ निगाहें कमल नाथ (PCC Chief Kamal Nath) की तरफ हैं।

आपसी कलह और गुटबाजी के लिए चर्चित हो चुकी कांग्रेस नगर सरकार के लिए पूरी ताकत झोकने और भाजपा को करारी शिकस्त देने के दावे कर रही है लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे ये बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि टिकट की दावेदारी के दौरान ही नेता आपस में भिड़ रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....