Gwalior Smack Smuggler Arrested : ग्वालियर पुलिस जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कारवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी की गिरफ़्तारी
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की एक तस्कर स्मैक बेचने की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस ने क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की संयुक्त टीम को मेला ग्राउण्ड के पीछे भेजा । पुलिस टीम को मेला ग्राउण्ड के पीछे सनसिटी के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किये जाने पर उन्होने स्वयं को कुम्हरपुरा ठाटीपुर का रहने वाला बताया। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में 135 ग्राम स्मैक रखी मिली, पुलिस टीम द्वारा तस्कर के पास से मिली 135 ग्राम स्मैक को विधिवत जप्त किया गया, स्मैक की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये है। पकड़े गये स्मैक तस्कर से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह स्मैक की पुड़िया बनाकर ग्राहकों को सप्लाय करता था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना गोला का मंदिर में प्रकरण दर्ज का उससे जप्त स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट