ग्वालियर । 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एमएलबी कॉलेज का निरीक्षण किया। वहां सुरक्षाबलों की तैनाती और ट्रैफिक रूट डायवर्ट के बारे में समीक्षा की गई।
एसपी नवनीत भसीन ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण करने के बाद बताया कि यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का घेरा 24 घंटे लगा हुआ है। जब वे यहां प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के पास पहुंचे तो उन्हें कुछ प्रतिनिधियों ने बाहरी तत्वों के कालेज परिसर में बेरोकटोक घूमने की शिकायत की। इस पर एसपी ने वहां तैनात अमले को किसी भी बाहरी व्यक्ति को अनावश्यक घूमने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। एसपी का कहना है कि चूंकि कॉलेज परिसर के एक हिस्से में परीक्षा फार्म भरने का काम चल रहा है। इसलिए छात्र-छात्राओं का आना-जाना कॉलेज में लगा हुआ है। लेकिन बाहरी तत्व कोई भी नहीं आ पा रहा है। यहां नगर निगम और कुछ अन्य कर्मचारी काम कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन दो रास्ते पर आना जाना किया जा सकेगा ।इसके अलावा एमएलबी के आसपास से रूट को डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस जवान पूरे कॉलेज परिसर में तैनात रहेंगे। स्ट्रांग रूम से ईवीएम को निकालने और उन्हें काउंटिंग टेबल तक ले जाने के लिए भी सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे।