Sat, Dec 27, 2025

ग्वालियर : फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
ग्वालियर : फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर में एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है,  दरअसल महिला ने एसपी को शिकायत की थी, कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फोटो को एडिट किया जाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के जरिये उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा एडिशनल एसपी राजेश डण्डोतिया को इस शिकायत की जांच क्राईम ब्रांच की सायबर क्राईम टीम से कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का किरायेदार 23 साल का दिनेश शर्मा ही निकला।

यह भी पढ़ें…. खबर का बड़ा असर : प्राथमिक स्कूल पोटा पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक मनोहर सिंह बुंदेला निलंबित​

जांच में सामने आया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी घाटीगांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही है। इस व्यक्ति को पकड़ा गया तो उसने पूछताछ किये जाने पर बताया कि वह इस महिला को पूर्व से जानता है, कुछ समय पूर्व वह महिला के मकान में ही किराये से रहता था। साथ ही वह महिला को पसंद भी करता था, महिला को परेशान करने के उद्देश्य से ही उसके द्वारा यह फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई जाकर महिला के व्यक्तिगत फोटो को एडिट किया जाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।