लॉकडाउन के बीच चोरी कर बेच रहे थे शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| कोरोना वायरस के चलते भले ही शहर में पुलिस मुस्तैद है, बावजूद इसके बदमाश चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मुरार थाना क्षेत्र का है। मुरार पुलिस ने चोरी की हुई शराब को बेचते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 30 पेटी देशी शराब भी की बरामद की है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बड़ा गाँव स्थित लाइसेंसी आबकारी ठेकेदार मनीष शिवहरे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बंद शराब की दुकान के ताले तोड़कर  अज्ञात चोरों ने 30 देशी शराब की पेटी चोरी कर ली है। पुलिस ने मनीष शिवहरे की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ा गांव में छापा मारा और बड़ा गाँव में ही रहने अनिल, अंकुल परिहार और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। तीनोंं ही आरोपी लॉक डाउन के दौरान चोरी की गई शराब की  अवैध रूप से  बिक्री कर रहे थे। पुलिस नेे आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 30 पेटी  शराब की भी बरामद कर ली है। पुलिस ने चोरी और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News