ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) में आज फिर कोरोना बम फूटा है, कल की तुलना में आज दो गुने से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आये हैं। सोमवार को 22 कोरोना पॉजिटिव(Corona In Gwalior) मिले थे जो आज मंगलवार को बढ़कर दो गुने से अधिक 58 हो गए। नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब एक्टिव केस बढ़कर 103 हो गए हैं। संक्रमितों में पुलिस जवान भी बताये गए हैं।
नए साल 01 जनवरी को शहर में मनाये गए जश्न के परिणाम सामने आने लगे हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह से शुरू हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ ही रही है। सोमवार को लम्बे समय बाद 22 पॉजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया।
ये भी पढ़ें – करेले से मिलेंगे काले घने लंबे बाल, ये 5 परेशानियां होंगी दूर
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद चौराहों पर खड़े होकर लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी और बिना मास्क निकले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर उन्हें खुली जेल की सजा दी। लेकिन आज मंगलवार को जब कोरोना हेल्थ बुलेटिन आया तो सब चौंक गए। मंगलवार को एक दम से 58 पॉजिटिव मरीज आये। इन नए मरीजों को मिलकर अब एक्टिव केस बढ़कर 103 हो गए हैं।
ये भी पढें – सहकारी समितियों को लेकर सीएम शिवराज के बड़े निर्देश, भू-माफिया पर कही ये बड़ी बात
उधर इंदौर भोपाल जबलपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आज मंगलवार को जबलपुर में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। ग्वालियर में मिले नए पॉजिटिव मरीजों में करीब 10 पुलिसकर्मी भी संक्रमित बताये जा रहे हैं।