भीषण गर्मी : ग्वालियर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा, 47 और 49 डिग्री में उलझे रहे लोग

Heavy-heat--25-years-of-broken-record-in-Gwalior

ग्वालियर । जमीन के अन्दर नमी के नहीं होने ऊपर से राजस्थान की तरफ से आ रही तेज गर्म हवाओं ने ग्वालियर का पारा 50 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंचा दिया है। जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सूरज की तपन का अहसास मौसम तो करा ही रहा था लेकिन लोगों के मोबाइल में एप के माध्यम जो पारा दिखाई दिया उससे भी लोग दिन भर परेशान रहे। मोबाइल एप 49 डिग्री सेल्सियस दर्शाते रहे जबकि मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 47.5 दर्ज किया गया | लेकिन इसने भी पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

31 मई 1994 को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था उसके 25 साल बाद कल यानि 6 जून को ग्वालियर का तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक था। शहरवासियों को करीब 6 घंटे गर्म हवाओं और लू का सामना करना पड़ा। पारे ने सुबह  से ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News