स्वच्छता की शपथ लेकर थामा जीवन साथी का हाथ, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 जोडों का हुआ विवाह

Couples take oath of cleanliness after getting married in Gwalior : सामूहिक विवाह सम्मेलन में आज एक बहुत अच्छी और प्रेरणादायी बात देखने को मिली। ग्वालियर नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में  10 वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह में सभी वर-वधु एवं उनके परिजनों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। नगर निगम के सभापति मनोज तोमर ने शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार वह अपने जीवन साथी को दिए सात वचनों का जीवनभर पालन करते हैं, उसी प्रकार शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए ली गई शपथ का भी पालन करें।

स्वच्छता की शपथ लेकर थामा जीवन साथी का हाथ, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 जोडों का हुआ विवाह


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....