Gwalior News : पति पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक कहानी इस समय काफी चर्चित है और वो है मुस्कान रस्तोगी की, कैसे उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भर दिए और उसपर सीमेंट भर दी , अब वो प्रेमी के साथ जेल में है, लेकिन हम यहाँ आपको मुस्कान रस्तोगी की खबर के बारे में नहीं बता रहे बल्कि एक ऐसे पति के बारे में बता रहे हैं जो अपनी गुम हुई पत्नी की तलाश में भटक रहा है।
ग्वालियर एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंचा हुरावली निवासी शैलेंद्र यादव अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है , 2016 में उसकी शादी हुई थी उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं, मासूम बच्चे भी माँ को याद कर परेशान हैं, शैलेन्द्र ने जनसुनवाई में दिए आवेदन में बताया कि पत्नी सुरैयापुरा में स्टार ब्यूटी पार्लर में काम करने जाती थी।

ब्यूटी पार्लर के लिए निकली पत्नी गायब , पति परेशान
परेशान पति ने कहा कि 19 मार्च को दिन में 12 बजे पत्नी पार्लर के लिए कहकर निकली थी तब से नहीं लौटी, जब वो गई मैं पिताजी के साथ खेत पर था और वो रोज की तरह मुझे बताकर निकल गई थी लेकिन ना वो ब्यूटी पार्लर पहुंची और ना घर वापस लौटी,मैं तलाश कर परेशान हूँ।
हाथ जोड़कर कहा पत्नी को पता लगाइए
अपनी पत्नी से कितना प्रेम करता होगा शैलेन्द्र ये उसकी पीड़ा बता रही थी, उसने कहा उसे किसी पर कोई शक भी नहीं है मेरा किसी से कोई विवाद भी नहीं है पत्नी से भी कोई विवाद नहीं हुआ पता नहीं कहाँ चली गई, उसने पुलिस अधिकारियों से हाथ जोड़कर गुहार लगाई कि मुझे मेरी पत्नी दिलवा दीजिये।
पुलिस ने दिया जल्दी तलाश करने का भरोसा
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि आवेदक ने सिरोल थाने में पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है, क्षेत्र के सीसीटीवी में भी महिला जाती दिखाई दे रही है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जनसुनवाई में आवेदन दिया है हमने सिरोल थाने को जाँच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट