काम के बदले लेनदेन की शिकायत मिली तो होगी FIR – मंत्री तोमर

if-came-Complaints-of-corruption-instead-of-work-will-be-registered-FIR---Minister-Tomar

ग्वालियर ।  प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि आम जनों की समस्याओं का निराकरण अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आम जनों को परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गरीबों से काम के बदले लेनदेन की शिकायत मिली तो सम्बंधित के खिलाफ पुलिस प्रकरण कायम कायम कराया जायेगा। शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का पात्र लोगों को समय पर लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

खाद्य मंत्री श्री तोमर ने आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ड-14 के सेवानगर में शुरू किए गए समस्या निवारण शिविर के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए ये बात कही।  सोमवार को सेवानगर पार्क में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। मंत्री तोमर ने कहा कि जिन लोगों को पात्रता होने के पश्चात भी राशन मिलने में दिक्कत आ रही है, उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए, ताकि उन्हें खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खाद्य मंत्री ने शिविर में यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधवा पेंशन एवं निराश्रित पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए कर दी गई है। इस राशि को एक हजार रूपए किया जायेगा। जिन लोगों को भी पेंशन मिलने में परेशानी आ रही है, उनके आवेदन प्राप्त कर उनकी पेंशन शीघ्र प्रारंभ करने की कार्रवाई की जायेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News