निजी वाहनों पर मप्र शासन अथवा शासकीय वाहन लिखा तो होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News : मप्र के दूसरे शहरों की तरह ही ग्वालियर में भी मप्र शासन, शासकीय वाहन लिखे वाहनों की भरमार है , यहाँ भी लोग बेख़ौफ़ ये लिखकर वाहन दौड़ाते हैं लेकिन अब ऐसा किया तो उन्हें शासन की कार्रवाई झेलनी होगी, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस आशय के निर्देश जारी किये हैं।

अनुबंध टूटने के बाद भी वाहनों पर लिखा होता है मप्र शासन 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि यह देखने में आया है कि कुछ निजी वाहनों पर शासकीय वाहन अथवा मध्य प्रदेश शासन लिखा दिखाई देता है। ऐसे वाहन पूर्व में किसी विभाग में अनुबंधित रहे होंगे, लेकिन वर्तमान में कहीं पर भी अनुबंधित नहीं हैं और वाहनों पर शासकीय लिखा हुआ है जो सही नहीं है।

MP

पुलिस को ऐसे वाहनों पर एक्शन लेने के निर्देश 

कलेक्टर  ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे वाहन मालिक जिनके वाहन किसी शासकीय कार्यालय से अनुबंधित नहीं हैं, और उनके वाहन पर पहले से शासकीय वाहन अथवा मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है तो वे तत्काल उसे हटाएँ। पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान अगर कोई वाहन ऐसा पाया जाता है जो विभाग में अनुबंधित नहीं है और उस पर शासकीय वाहन अथवा मध्य प्रदेश शासन लिखा है तो वाहन मालिक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News