Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

हथियार बेचने आये दो सौदागर डील से पहले गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा और 80 राउंड बरामद

ग्वालियर, अतुल सक्सेना
जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 80 जिंदा राउंड बरामद किये हैं। तस्कर इन्हें भिंड और इटावा जिले से खरीदकर ला रहे थे और पार्टी को सप्लाई करने जा रहा थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। खास बात ये है कि तस्करों के पास से प्रतिबंधित बोर 9MM के राउंड भी मिले है जिसने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं।

क्राइम ब्रांच टी आई दामोदर गुप्ता के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आज हथियार की एक डील होने वाली है। सूचना को पुख्ता करने के बाद क्राइम ब्रांच की दो टीमे मुखबिर द्वारा बताये गए पनिहार टोल प्लाजा के पास तैनात कर दी गई। तभी पुलिस को वहाँ दो संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए , उनके कंधे पर बैग थे। पुलिस जब इनके पास जाने लगी तो ये दोनो भागने लगे तभी क्राइम ब्रांच की टीमों ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम राकेश उर्फ कालिया जाटव और दूसरे ने अपना नाम आकाश उर्फ जग्गू कुशवाह बताया। दोनों भिंड जिले के रहने वाले हैं। तलाशी में राकेश के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल, 40 राउंड 32 बोर के और 40 राउंड प्रतिबंधित 9MM के मिले वहीं आकाश के कब्जे से 315 बोर का कट्टा मिला। आआरोपियों ने बताया कि ये भिंड और इटावा से अवैध हथियार लाकर ग्वालियर और इसके आसपास बेचते हैं । पुलिस 9MM के राउंड को लेकर आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है क्योंकि ये प्रतिबंधित बोर है। पुलिस इस बात पर फोकस कर रही है कि तस्कर 9MM के राउंड किसे बेचने आये थे और क्या इससे पहले भी ये 9MM के राउंड बेच चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News