मध्य प्रदेश शासन ने प्रदेश की शासकीय ITI में प्रवेश लेने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है, अब अभ्यर्थी किसी भी शासकीय आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए 16 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई में 10 वीं पास विधय्र्थी एडमिशन ले सकते हैं उनके लिए ये महत्वपूर्ण खबर है।
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के परिणाम आये हुए समय बीत गया है, ज्यादातर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए अगली क्लास में एडमिशन लेकर आगे बढ़ते हैं तो कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो शिक्षा के साथ साथ रोजगार पर भी फोकस करते हैं, ऐसे विद्यार्थी आईटीआई में प्रवेश लेकर तकनीकी ज्ञान अर्जित करते हैं।

प्रदेश में 200 से अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानि आईटीआई हैं जिनमें से 10 संभागीय ITI हैं जहाँ इस समय एडमिशन प्रोसेस चल रही है, अलग अलग ट्रेड में एडमिशन के लिए प्रशिक्षणार्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, एडमिशन की संख्या तुलनात्मक रूप से कम होने के चलते तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने अब आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है अब 16 जून तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।
ग्वालियर में बिरलानगर स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईआईटी में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने कम्प्यूटर या एंड्रॉयड मोबाइल फोन अथवा ऑनलाइन सहायता केन्द्रों के माध्यम से विभाग के पोर्टल https://mpiticounseling.co.in/ पर अब 16 जून तक अपना पंजीयन व च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं। पहले इसके लिये 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित थी।
अब 16 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य एम के आर्य ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन के बाद संस्थाओं तथा व्यवसायों के क्रम का चयन 16 जून तक कर सकेंगे। आईटीआई में प्रवेश के लिये ट्रेड के अनुसार आठवीं व दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी के लिये आईटीआई में व आर के गुप्ता (मोबा. 6264605679) पर संपर्क किया जा सकता है।
छात्रवृत्ति, छात्रावास सहित अत्याधुनिक सुविधाएँ
बता दें संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ग्वालियर में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास में पढ़ाई व सम्पूर्ण परिसर में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। न्यूनतम दर पर वाईफाई युक्त होस्टल की सुविधा विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध है। साथ ही संस्था के विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न छात्रवृत्तियाँ भी मिलती हैं। संभागीय आईटीआई में सीएनसी एण्ड अपग्रेडेड मशीनरी उपलब्ध है। ऑन जॉब ट्रेनिंग, एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट का प्रावधान है। समय-समय पर विभिन्न कंपनियों के माध्यम से कैम्पस प्लेसमेंट भी कराए जाते हैं।
ग्वालियर आईटीआई में कुल 23 ट्रेड संचालित
संभागीय आईटीआई ग्वालियर में 23 व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ( COPA, कोपा) ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल),इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन डिजाइन, फिटर, फाउंड्रीमैन, एससीव्हीटी, मशीनिस्ट, मैकेनिक (ट्रैक्टर), मैकेनिक डीजल, आर ए सी, स्विंग टेक्नोलॉजी, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिंदी), सर्वेयर, टर्नर, वेल्डर, ओ.ए.सी. सी.ओ, मैकेनिक मोटर व्हीकल, कोपा दृष्टि बाधित 100 प्रतिशत एवं ड्रेस मेकिंग़ शामिल हैं।