स्वाधीनता दिवस : कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, सार्वजनिक समारोह नहीं होगा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना
देश की स्वाधीनता की 73वीं वर्षगाँठ सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी सादगी के साथ मनाई जायेगी। राज्य शासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय पर ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर स्थित नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह 15 अगस्त को प्रात: 8:30 बजे ध्वजारोहण कर सलामी लेंगे। वहीं कोरोना के कारण इस बार SAF ग्राउंड पर हर साल होने वाला सार्वजनिक समारोह नहीं होगा।

कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के बाद भोपाल से प्रसारित मुख्यमंत्री का संबोधन (लाईव टेलीकास्ट) सुनने के लिये जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष एवं पुराने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण स्वतंत्रता दिवस पर प्रात: 9 बजे इलेक्ट्रोनिक मीडिया के विभिन्न क्षेत्रीय चैनलों पर होगा। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनकि कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे। विभिन्न शासकीय, अशासकीय कार्यालयों व संस्थाओं में ध्वजारोहण के दौरान कोरोना गाइडलाईन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर व मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के लिये कहा गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News