ATM काटकर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, जबलपुर, कटनी, पन्ना था निशाना

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) पुलिस ने साइबर सेल (Gwalior Cyber ​​Cell) की मदद से एक ऐसी अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जो ATM काटकर उसमें रखा कैश चोरी कर फरार हो जाते थे। ग्वालियर पुलिस(Gwalior Police) ने इस शातिर गैंग को जौरासी घाटी पर उस समय गिरफ्तार किया जब वे जबलपुर, कटनी और पन्ना में वारदात के इरादे से ग्वालियर की सीमा पार करने वाले थे। गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से 2 लोडेड कट्टे, 94 ATM कार्ड, गैस कटर, गैस सिलेंडर, मिर्ची स्प्रे, ब्लैक कलर स्प्रे मिले। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों 19 और 20 फरवरी की रात कुछ बदमाशों ने ग्वालियर के तीन थाना क्षेत्रों पड़ाव, ग्वालियर और महाराजपुरा में ATM काटकर करीब 45 लाख रुपये की चोरी की थी और भाग गए थे। घटना के बाद एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दण्डोतिया को गैंग को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई।  उन्होंने दोनों क्राइम सीएसपी, कराएं ब्रांच और साइबर सेल की टीम एवं तीनों थानों के स्टाफ को गैंग को पकड़ने का टास्क दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....