Gwalior News : आजकल सभी सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध हैं, ज्योतिषी भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं जो अपनी वीडियो अपलोड कर दावे करते हैं कि उनके पास हर समस्या का उपाय है, आपकी कुंडली के दोष का निवारण घर बैठे ही हो जायेगा, लेकिन कभी कभी इसमें कुछ बदमाश किस्म के लोग भी होते हैं जो अश्लील हरकत करने से भी नहीं चूकते, ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है पीड़ित महिला ने पुलिस ने FIR दर्ज कराई है।
ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला प्राइवेट जॉब करती हैं, सामान्य महिलाओं की तरह ही उन्हें अपने बेटे के भविष्य की चिंता रहती है। कुछ दिन पहले उनकी पहचान फेसबुक पर एक ज्योतिषी से हुई, ज्योतिषी आनंद शास्त्री ने खुद को ज्योतिषाचार्य बताया और कहा कि वे कुंडली देखकर समस्याओं का निदान करते हैं।
कुंडली में विश्वास करने वाली पीड़िता ने ज्योतिषाचार्य आनंद को अपनी समस्या बताई तो उसने गृह दोष बताकर उसका निवारण की सलाह दी, महिला ने उनकी बात मानकर इसका निराकरण कराया। महिला ने इसके बाद उससे अपने परिजनों की कुंडली बनवाई।
कुछ समय में इन लोगों की आपस में बात होने लगी, महिला और ज्योतिषी आपस में चेटिंग करने लगे, इसी दौरान महिला ने अपने बेटे की कुंडली बनवाने के लिए ज्योतिषी से कहा, कुछ डिटेल लेने के बहाने दोनों तरफ से व्हाट्स एप पर भी चेटिंग बढ़ गई। इस दौरान ज्योतिषी ने कुछ धर्मिक वीडियो मैसेज भेजे।
महिला ने धार्मिक मैसेज को सामान्य रूप में लिया, उसे इसमें कुछ गलत नहीं लगा। कुछ समय बाद धार्मिक वीडियो के साथ ज्योतिषी ने अश्लील वीडियो मैसेज भेजे, महिला ने इसपर आपत्ति जताई तो ज्योतिषी ने गलती से भेजना कहकर माफ़ी मांग ली, लेकिन उसने कुछ दिन के अन्तराल से अश्लील वीडियो मैसेज भेजना जारी रखा , महिला के विरोध करने पर भी ज्योतिषी पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
जब ज्योतिषी आनंद शास्त्री की हरकत ज्यादा बढ़ गई तो फिर महिला क्राइम ब्रांच थाने पहुँच गई , उसने पुलिस को पूरी बात बताई, ज्योतिषी के अश्लील वीडियो मैसेज दिखाई, जिसके बाद महिला की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने ज्योतिषी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया का कहना है कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी का पता लगाया जायेगा और जल्दी उसे गिरफ्तार किया जायेगा।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट