Janmashtami 2022 : 102 साल पुराने गोपाल मंदिर में श्री राधा कृष्ण ने पहने 100 करोड़ से ज्यादा कीमत के गहने, भक्तों की भारी भीड़

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) के मौके पर ग्वालियर के रियासतकालीन गोपाल मंदिर में बिराजे श्री राधा कृष्ण (Shri Radha Krishna) का मनोहारी श्रृंगार किया गया। बेशकीमती पन्ने, माणिक, मोती जड़े सोने चांदी के गहनों को भारी सुरक्षा के बीच मंदिर लाया गया और फिर भगवान का अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया। महापौर और नगर निगम कमिश्नर ने भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा की उसके बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए।

फूलबाग परिक्षेत्र में स्थित सिंधिया रियासत काल के करीब 102 साल पुराने गोपाल मंदिर (Gopal Mandir Gwalior of Scindia State) पर आज ग्वालियर नगर निगम  जन्माष्टमी महोत्सव (Krishna Janmashtami 2022) मना रहा है।  हर साल की तरह आयोजित किये जाने वाले इस आयोजन में विशेष इंतजाम किये गए हैं। 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के बहुमूल्य गहनों को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....