नई भूमिका में दिखे सिंधिया, दागा सटीक गोल, सांसद शेजवलकर का निशाना चूका, केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय इस्पात एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister of Steel and Civil Aviation Jyotiraditya Scindia) आज अलग भूमिका में दिखाई दिया। आम तौर पर क्रिकेट का बल्ला थामे दिखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक मझे हुए हॉकी खिलाड़ी के रूप में दिखाई दिया। रेलवे हॉकी स्टेडियम (Railway Hockey Stadium) पर नई एस्ट्रोटर्फ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने हॉकी स्टिक पर हाथ आजमाया। उन्होंने पेनाल्टी शूट आउट पॉइंट से गोल पोस्ट में सटीक गोल दागा, सिंधिया के शॉट के सामने गोल कीपर भी चकमा खा गया। उधर इस अवसर पर मौजूद ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी गोल के लिए शॉट लगाया लेकिन उनका शॉट गोल कीपर ने रोक लिया।

नई भूमिका में दिखे सिंधिया, दागा सटीक गोल, सांसद शेजवलकर का निशाना चूका, केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”