ग्वालियर में चेतकपुरी से सिंधिया महल तक जाने वाली सड़क सियासी अखाड़ा बनी हुई है, इसकी वजह ये है कि ये सड़क कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुई है और पहली ही बारिश में कई बारकै जगह से धंस चुकी है, सड़क इतनी गहरी धंसी कि लगा जैसे अन्दर कोई सुरंग हो, सड़क को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, चूँकि मामला ग्वालियर का है तो कांग्रेस के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आये, अब सिंधिया ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।
ग्वालियर की चेतकपुरी रोड इस समय नेशनल न्यूज़ बनी हुई है, मीडिया में इस सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों की फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार की सड़क कहते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा , राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के ट्विटर एकाउंट पर ये वीडियो शेयर हुए और ग्वालियर को लापरवाह नगर निगम प्रशासन के अफसरों की वजह से बदनामी झेलने पड़ी।

ख़राब सड़क के बहाने कांग्रेस ने साधा सिंधिया पर निशाना
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरात्य सिंधिया को भी निशाने पर लिया चूँकि ये रोड चेतकपुरी से होते हुए सिंधिया महल तक जाती है इसका नाम श्रीमंत माधव राव सिंधिया मार्ग है लोग इसे महल रोड भी कहते हैं, कांग्रेस के आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है।
टारगेट उसे ही किया जाता है जिसकी जनता के बीच पैठ हो
ग्वालियर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया से जब मीडिया ने खस्ताहाल चेतकपुरी महल रोड पर कांग्रेस के आरोपों पर जवाब चाहा तो उन्होंने कहा मुझे कब टारगेट नहीं किया ये कोई नई बात है क्या, मुझे तो ख़ुशी है कि मुझे टारगेट किया जाता है क्योंकि टारगेट उसे ही किया जाता है जिसकी जनता के बीच पैठ हो, मेरे लिए तो ये एक पूंजी है।
सिंधिया ने कलेक्टर, निगम कमिश्नर को दिए निर्देश
सिंधिया ने कहा मैंने सड़क के विषय में कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिया है कि जल्दी से जल्दी कार्यवाही होनी चाहिए और ग्वालियर शहर की पूरी सड़कें सुधारी जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि बारिश में सब जगह सड़कें ख़राब होती है।
सिंधिया बोले मैं ख़ुश हूँ, कांग्रेस की नजर मेरे ग्वालियर पर है, लेकिन जो अच्छा है उसे भी देखे
सिंधिया बोले मुझे इस बात की बड़ी ख़ुशी है कि कांग्रेस की इतनी पैनी नजर मेरे ग्वालियर पर है मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहिता हूँ और उम्मीद करता हं कि जब अच्छी बातें हो तो उसे भी कांग्रेस देखे, ग्वालियर में स्टेडियम का निर्माण हुआ , ग्वालियर में बाबा साहब का धाम बन रहा है , कांग्रेस जिन बाबा साहब कानाम लेकर राजनीति कर रही है उसने कभी बाबा साहब का सम्मान नहीं किया इसे देश में पीएम मोदी , प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव बढ़ा रहे हैं और ग्वालियर में ये प्रयास मैं कर रहा हूँ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट