MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेता को कमलनाथ ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जिला अध्यक्ष

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेता को कमलनाथ ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जिला अध्यक्ष

Gwalior News : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर जिले के एक पुराने नेता के इस्तीफे को नामंजूर करते हुए उसका प्रमोशन कर दिया है। कमलनाथ ने ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के दमदार नेता केदार कंसाना को ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।

टिकट नहीं मिलने से पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर कमलनाथ की नजर 

मध्य प्रदेश में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने नाराज नेताओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया  है, और ऐसे नेता जो टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे और उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने चुनाव में पार्टी को नुकसान नहीं पहुँचाया ऐसे नेताओं को पद नवाजना शुरू किया है।

केदार कंसाना को बनाया ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष 

इसी क्रम में कमलनाथ ने ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दमदार नेता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष (यूथ कांग्रेस) केदार कंसाना को जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया है, आपको बता दें कि केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे पार्टी ने उनकी जगह साहब सिंह गुर्जर को टिकट दे दिया जिसके बाद केदार ने उसी दिन कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया बल्कि अब प्रमोशन कर दिया है।