Khargone Bus Accident : RTO बरखा गौड के निलंबन पर परिवहन अधिकारी संघ ने जताया विरोध, परिवहन आयुक्त को लिखा पत्र, की बड़ी मांग

Khargone Bus Accident, MP Transport :  खरगोन बस दुर्घटना में लापरवाही के आरोप में निलंबित की गई आरटीओ बरखा गौड के निलंबन सरकार के लिए गले की फांस बन गया है। परिवहन अधिकारी संघ ने इस आदेश का विरोध किया है और इसे मनमानी पूर्ण तरीके से किया गया कार्य बताते हुए परिवहन आयुक्त को इसके बारे में पत्र भी लिखा है।

एआरटीओ बरखा गौड को निलंबित करने के आदेश

खरगोन बस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत के बाद इस घटना में लापरवाही को लेकर तमाम कयास शुरू हो गए। कहीं इसे ओवरस्पीड का नतीजा बताया गया तो कहीं कहा गया कि बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां थी। ड्राईवर को नशे में बताया गया और यह भी कहा गया कि स्टेरिंग फेल हो गया था। इन सबके बीच खरगोन पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आनन-फानन में दुर्घटना का ठीकरा परिवहन विभाग पर फोड़ दिया और एआरटीओ बरखा गौड को निलंबित करने के आदेश दे दिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi