Mon, Dec 29, 2025

KRG College Gwalior के प्राचार्य डॉ एम आर कौशल निलंबित, रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग का एक्शन

Written by:Atul Saxena
Published:
वायरल वीडियो उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के संज्ञान में जब ये बात आई तो उन्होंने एक्शन के निर्देश दिए जिसके बाद आज उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्य डॉ एम आर कौशल को निलंबित कर दिया।
KRG College Gwalior के प्राचार्य डॉ एम आर कौशल निलंबित, रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग का एक्शन

KRG College Gwalior Principal Dr MR Kaushal suspended: मप्र उच्च शिक्षा विभाग ने केआरजी कॉलेज ग्वालियर के प्रिंसिपल डॉ एम आर कौशल को निलंबित कर दिया है , निलंबन की ये कार्रवाई डॉ कौशल के रिश्वत लेते वायरल हुए वीडियो के बाद की गई है।

रिश्वत लेते वायरल हुआ है वीडियो 

जानकारी के मुताबिक कॉलेज के किसी कार्य के लिए एक टेंडर निकाला गया था और ये टेंडर जिस फार्म को मिला था उसके प्रतिनिधि से डॉ एम आर कौशल ने रिश्वत ली , किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया, वीडियो में दोनों की बातचीत का ऑडियो भी सुनाई दे रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद एक्शन 

वायरल वीडियो उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के संज्ञान में जब ये बात आई तो उन्होंने एक्शन के निर्देश दिए जिसके बाद आज उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्य डॉ एम आर कौशल को निलंबित कर दिया, जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल प्रिंसिपल का चार्ज सीनियर प्रोफ़ेसर जयश्री चौहान को देने के निर्देश हुए है।

भोपाल संचालनालय अटैच किया 

आपको बता दें कि प्राचार्य डॉ एम आर कौशल कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर भी बहुत चर्चित रहे हैं , निलंबन अवधि में डॉ एम आर कौशल का मुख्यालय उच्च शिक्षा विभाग संचालनालय सतपुड़ा भवन भोपाल निर्धारित किया गया है ।