Gwalior News : नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के “अतिथि देवो भवः” वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि कमल नाथ जी, दिग्विजय सिंह जी अतिथि हैं तो सिंधिया जी हम सबका स्वागत करें, हमें भोज दें ।
संत रविदास जयंती के मौके पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज ग्वालियर में हैं, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित कई नेताओं ने रविदास मंदिर पहुँच कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस नेता ग्वालियर में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
मीडिया से बात करते हुए डॉ गोविंद सिंह ने अरुण यादव के मुख्यमंत्री के चेहरे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये किसी की उड़ाई अफवाह है, प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने साथ बैठकर तय किया है कि चुनाव कमल नाथ जी के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा और वे ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
डॉ गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के “अतिथि देवो भवः” वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि यदि कमल नाथ जी, दिग्विजय सिंह जी, अरुण यादव जी, गोविंद सिंह जी हम सब अतिथि हैं तो सिंधिया जी हमारा स्वागत करें, हमें भोज दें।
आज संत रविदास जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भिंड में मौजूदगी के सवाल पर गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा का कभी किसी अनुसूचित जाति वर्ग से वास्ता नहीं रहा जबकि कांग्रेस हमेशा से इनके साथ खड़ी रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भिंड में बाहर से हजारों लोग बुलाये गए हैं सरकारी कर्मचारियों को भीड़ जुटाने का टार्गेट दिया गया। शिवराज सरकार ने कर्मचारी को नौकर बना दिया है उसे नौकरी करने का भय दिखाया जा रहा है। गोविंद सिंह ने कहा कि आज एक बार फिर मुख्यमंत्री उन लोगों को प्रमाण पत्र देंगे जिन्हें पहले से सुविधाएं मिल रही है, ये नौटंकी है, विकास यात्रा नहीं विनाश यात्रा है, जनता इनकी हकीकत जानती है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट