नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा पर किया पलटवार, अमित शाह के दौरे को लेकर सिंधिया पर साधा निशाना

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए जिस विधायक ने मुझपर भरोसा करते हुए अपनी व्यथा सुनाई मैं उसका नाम उजागर कर उसका राजनीतिक भविष्य ख़राब करूँ ये हमारे चरित्र में नहीं है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे के दौरान “महल” में जाने पर सिंधिया पर निशाना साधा।

ग्वालियर (Gwalior News) पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा पर पलटवार किया और गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे पर सवाल उठाये। गौरतलब है कि वीडी शर्मा द्वारा कल ग्वालियर में डॉ गोविंद सिंह को झूठा बताकर उस विधायक का नाम बताने के लिए कहा था जिसने उनसे संपर्क किया था। मीडिया ने जब आज डॉ गोविंद सिंह से इसपर सवाल किया तो उन्होंने बड़ी बात कही।

ये भी पढ़ें – अंग्रेजी को लेकर सीएम शिवराज ने कही ऐसी बात कि लग गए ठहाके, पढ़ें पूरी खबर

डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि किसी ने मुझसे विश्वास कर संपर्क किया, कुछ बात कही तो क्या मैं उसको उजागर करूँ, ये हमारे चरित्र में नहीं है कि किसी का राजनीतिक भविष्य बर्बाद करूँ। उसने अपनी व्यथा बताई है मैंने समझी लेकिन हमने उनसे कहा है कि हमारी पार्टी में वापसी की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही उनको टिकिट मिलेगा इसलिए वापसी की उम्मीद नहीं रखिये।

ये भी पढ़ें – इंदौर में छात्रवृत्ति के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने उतारी शर्ट

मप्र में 2023 के विधानसभा चुनावों के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज जनता परेशान है , महिलाएं, युवा किसान, व्यापारी आज हर वर्ग का व्यक्ति दुखी है और  सरकार में बदलाव चाहता है। कांग्रेस नेता ने कहा 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इसका परिणाम देगी, लोहा गरम है चोट करना बाकी है।

ये भी पढ़ें – UP Weather : कहीं बाढ़ के हालात तो कहीं धूप और उमस से परेशानी, जानें प्रदेश के मौसम का हाल

गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे (Union Home Minister Amit Shah Gwalior Tour) के दौरान उनके ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) के महल में जाने और डेढ़ घंटे बिताने के सवाल पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में प्रजातंत्र  समाप्त करके तानाशाही लाना चाहती है, देश भर में राजा महाराजाओं को प्रचारित करने का काम कर रही है। हर जगह उनके नाम से संस्थाएं,हवाई अड्डे, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि बनाए जा रहे हैं, जो देश की आजादी के लिए शहीद हुए,
उन्हें भुलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – एक बार फिर राजनीति के केंद्र में “महाराज”: जयविलास पैलेस में डेढ़ घंटे रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, होगा शाही स्वागत

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे में भीड़ जुटाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा पीले चावल बांटकर आमंत्रित करने पर कांग्रेस के सीनियर लीडर ने कहा कि जनता को राशन नहीं मिल रहा और ये पीले चावल बाँट रहे है, ये सही नहीं है। इस तरह के काम राजनीति में शोभा नहीं देते। गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारियों को धौंस दी जा रही है कि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो नौकरी नहीं बचेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News