Gwalior News : मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने एक बार फिर श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल को वहां से हटाने की मांग चुनाव आयोग से की है, सिंघार ने कहा कि वन मंत्री चुनाव लड़ रहे हुए उनके ही विभाग के उप सचिव को कलेक्टर बना दिया आखिर ये रिश्ता क्या है?
उमंग सिंघार विजयपुर दौरे पर जाने के लिए ग्वालियर पहुंचे उन्होंने मीडिया से बात की और बिकाऊ और टिकाऊ का मुद्दा उठाते हुए रामनिवास रावत को बिकाऊ कह दिया, उन्होंने दावा किया कि विजयपुर की जनता ने मन बना लिया है ये कांग्रेस की परंपरागत सीट है यहाँ का मतदाता उसे मिले धोखे का बदला जरूर लेगा।
सिंघार ने फिर कहा मुझे भी मिला था 50 करोड़ का ऑफर, मैं नहीं बिका
राम निवास रावत को बिकाऊ बताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे भी 50 करोड़ का ऑफर आया था कि मंत्री पद ले लो और भाजपा में आ जाओ लेकिन मैं बिकाऊ नहीं था तो नहीं गया अब राम निवास कर्ज में डूबे थे आर्थिक स्थिति कमजोर थी तो भाजपा में चले गए। मीडिया ने जब सिंघार से सवाल किया कि 50 करोड़ के ऑफर मामले में उन्होंने एफआईआर क्यों नहीं की तो उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
MP की सरकार दिल्ली से चल रही
कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकार को हिटलर सरकार बताते हुए कहा कि इस सरकार में सब परेशान हैं लेकिन सरकार और उसके मंत्री खुश हैं, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है लेकिन इसका संचालन दिल्ली से हो रहा है, हमारे मुख्यमंत्री तो मौन यादव है क्योंकि वे चुप रहते हैं। सरकार पर लगातार आरोप लगाने वाली कांग्रेस द्वारा पिछले 20 सालों में जनता को साथ लेकर कोई भी बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं करने के सवाल पर उमंग सिंघार ने कहा कि हमने कई आंदोलन किये और आगे भी करेंगे।
विजयपुर की जनता राम निवास रावत के भविष्य पर ताला लगाएगी
विजयपुर में खोले गए सहरिया आदिवासी म्यूजियम पर तंज कसते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि ये सरकार आदिवासियों की बात करती है लेकिन जो म्यूजियम आदिवासियों की संस्कृति को सजेहने के लिए बनाया था उसे गुजरात की कंपनी को दे दिया और वो कंपनी उसपर ताला लगाकर चली गई अब यहाँ का आदिवासी राम निवास रावत के भविष्य पर ताला लगा देगा, उन्होंने दावा किया कि विजयपुर में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी।