सोनचिरैया अभयारण्य में पानी की कमी और गर्मी के चलते तेंदुए की मौत

-Leopard-death-due-to-lack-of-water-and-heat-in-Sonchiraiya-Sanctuary

ग्वालियर। सोनचिरैया अभयारण्य क्षेत्र में आने वाले बरई गांव के पास पावठा क्षेत्र में एक तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव 10 से 15 दिन पुराना बताया गया है। प्राथमिक जांच में तेंदुए की मौत का कारण पानी की कमी और लपट का शिकार बनना माना गया है। गौरतलब है कि दो माह के अंदर जिले में तेंदुए की मौत की दूसरी घटना है। 

जानकारी के अनुसार सोनचिरैया अभयारण्य की बीट पावठा में आने वाले ग्राम बरई के पास जंगल में एक तेंदुए के शव के पड़े होने की सूचना वन विभाग को मिली। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया ।  प्राथमिक पड़ताल में वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए  के सभी मुख्य अंग सुरक्षित स्थिति में मिले, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इसका शिकार नहीं किया गया है। वन अमले ने तीन सदस्यीय टीम से इसका पोस्टमार्टम करवाया। प्राथमिक जांच के अनुसार इस तेंदुए की मौत पानी की कमी और गर्मी की मार के कारण हुई है। डीएफओ  ओपी उचाड़िया के अनुसार तेंदुए की पानी और गर्मी के कारण मौत होना सामने आया है। पूरा क्षेत्र पथरीला है और जंगल में पानी के प्राक्रतिक स्रोत भी सूख चुके हैं। हमने कृत्रिम जन स्रोत बनाने के लिए विभाग से बजट माँगा  है । बजट आते ही जल स्रोत बना दिए जायेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News