शराब तस्करों की दबंगई, आबकारी दल पर फायरिंग, एक आरक्षक घायल

ग्वालियर, अतुल सक्सेना
शहर में शराब माफिया की दबंगई सामने आई है। तस्करों को पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। जिसमें एक आबकारी आरक्षक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

आबकारी विभाग के अफसरों के मुताबिक इन दिनों वे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रहे हैं उसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर वे काँच मिल क्षेत्र में कुख्यात हिस्ट्री शीटर बाबा पाल के घर पर दबिश देने गए थे जब लौट रहे थे तब तीन मोटर साइकिल पर पांच छः बदमाश आये और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली गाड़ी में लगी एक गोली गाड़ी के कांच को पार कर निकल गई और एक गोली आरक्षक संजय भदौरिया को पीठ में लगी जिससे वो घायल हो गया। गोली चलने की सूचना लगते ही हजीरा थाना पुलिस मौके पहुँच गई। एडिशनल एसपी पंकज पांडे के मुताबिक बदमाशों की घेराबंदी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। उधर आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी मनीष द्विवेदी ने बताया कि बाबा पाल के घर दबिश दी गई थी इसीलिए बाबा ने अपने साथी संजू पाल, और शैलू तोमर और अन्य लोगों के साथ हमला किया है। उन्होंने हमें चैलेंज किया है क्योंकि हमने उन्हें ट्रेस किया था लेकिन हम डरने वाले नहीं है। आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News