Gwalior News : ग्वालियर में एक महिला ने अपने 12 साल पुराने लिव इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है , पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, महिला का आरोप है कि उसका पार्टनर उसे लगातार शादी के नाम पर झांसा दे रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की मूल निवासी एक 39 वर्षीय महिला माधव गंज थाना क्षेत्र में हनुमान धाम कालोनी में रहती है, यहाँ उसकी पहचान मुर्गी फॉर्म के पीछे रहने वाले दीपक सिंह सेंगर नमक व्यक्ति से हुई, दोनों में दोस्ती हो गई।
कितने साल से रहे रहे थे लिव इन रिलेशन में?
इनकी दोस्ती गहरी हुई फिर मुलाकात होने लगी जिसके बाद दोनों में आपसी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाये, दोनों लिव इन पार्टनर की तरह रहने लगे , 2011 से ये सिलसिला जारी था , शिकायत के मुताबिक दीपक ने उससे शादी करने का वादा कई बार किया लेकिन हर बार टालता रहा।
महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट कराई, आरोपी गिरफ्तार?
बार बार शादी से इंकार करने से परेशान हो चुकी महिला पुलिस थाने पहुँच गई और उसने दीपक सिंह सेंगर के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज करा दिया, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।