Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में, अंतिम दिन दो ने फॉर्म वापस लिए, 7 मई को होगा मतदान

20 अप्रैल को नामांकन की जाँच के बाद एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था जिसके बाद प्रत्याशियों की संख्या 21 बची थी और आज दो निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह यादव व आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) के फॉर्म वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की संख्या 19 बची है।

Atul Saxena
Published on -

Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं , इनके भाग्य के फैसले के लिए ग्वालियर के मतदाता 7 मई को मतदान करेंगे और 4 जून का मतगणना के बाद परिणाम आयेगा, नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज दो उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म वापस ले लिया।

अंतिम दिन 2 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म वापस लिए 

तीसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हुई थी जिसका आज 22 अप्रैल को अंतिम दिन था, अंतिम दिन ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए नामांकन फॉर्म भरने वाले दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म वापस ले लिया,  आपको बता दें कि 20 अप्रैल को नामांकन की जाँच के बाद एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था जिसके बाद प्रत्याशियों की संख्या 21 बची थी और आज दो निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह यादव व आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) के फॉर्म वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की संख्या 19 बची है।

अब 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 

1. कल्याण सिंह कंसाना, बहुजन समाज पार्टी
2. प्रवीण पाठक, इंडियन नेशनल काँग्रेस
3. भारत सिंह कुशवाह, भारतीय जनता पार्टी
4. अर्चना सिंह राठौड़, राष्ट्रीय समाज पक्ष
5. अंजली मोनू रावत, परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया
6. चन्दन राठौर, परिवर्तन समाज पार्टी
7. भरत पाल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
8. एडवोकेट मुकेश कुमार कोरी, बहुजन मुक्ति पार्टी
9. कॉमरेड रचना अग्रवाल, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
10. राम प्रकाश सिंह पाल, राष्ट्र उदय पार्टी
11. डॉ. पी डी अग्रवाल, निर्दलीय
12. अमित परिहार, निर्दलीय
13. गजेन्द्र सिंह, निर्दलीय
14. दीपक कुमार बंसल (रंग वाले), निर्दलीय
15. नरेश चन्द्र शर्मा, निर्दलीय
16. इंजी. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल, निर्दलीय
17. मुनेश नागर, निर्दलीय
18. यशदेव शर्मा, निर्दलीय
19. राकेश धाकड़ निर्दलीय

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News