Lok Sabha Election 2024: ग्वालियर लोकसभा सीट पर 21 लाख 54 हजार 290 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद,  7 मई को होगा मतदान 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 27 हजार 973 है। सबसे कम मतदाता डबरा (अजा.) विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 44 हजार 729 है। 

Atul Saxena
Published on -
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की जिन 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उसमें  ग्वालियर लोकसभा सीट भी शामिल है, इस सीट के कुल 21 लाख 54 हजार 290 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। यहाँ बताना मुनासिब होगा कि ग्वालियर लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र और शिवपुरी जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

7 मई को ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए होगा मतदान 

ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए मतदान दिवस 7 मई को है, इस दिन मतदाता अपनी पसंद का सांसद चुनकर सांसद भेजने के लिए मतदान करेंगे, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस सीट पर पूरी ताकत के साथ प्रयास किये जा रहे हैं, चलें बूथ को ओर अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित कर मतदाता को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ग्वालियर लोकसभा सीट में जिले की 6 और शिवपुरी जिले की 2 विधानसभा शामिल  

ग्वालियर लोकसभा सीट पर कुल 21 लाख 54 हजार 290 मतदाता हैं, कुल मतदाताओं में 13 लाख 37 हजार 111 पुरुष और 10 लाख 17 हजार 115 महिला मतदाता हैं , इसके अतिरिक्त 64 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।  ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र (ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा अजा) और शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र (करैरा अजा. व पोहरी) शामिल हैं।

ग्वालियर और शिवपुरी जिले के इतने मतदाता करेंगे मतदान 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाताओं में ग्वालियर जिले के 16 लाख 40 हजार 544 व शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 13 हजार 746 मतदाता शामिल हैं।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में ग्वालियर में भी 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक और डबरा में सबसे कम मतदाता 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 27 हजार 973 है। सबसे कम मतदाता डबरा (अजा.) विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 44 हजार 729 है।

8 विधानसभा में इतने मतदाता  

ग्वालियर ग्रामीण – कुल मतदाता 2 लाख 55 हजार 308 (1,36,779 पुरुष, 1,18,527 महिला व 2 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर – कुल मतदाता 3 लाख 03 हजार 236 (1,59,866 पुरुष, 1,43,350 महिला व 20 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर पूर्व – कुल मतदाता 3 लाख 27 हजार 973 (1,73,677 पुरुष,1,54,286 महिला व 10 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर दक्षिण – कुल मतदाता 2 लाख 61 हजार 472 (1,34,947 पुरुष,1,26,513 महिला व 12 थर्ड जेंडर)
भितरवार – कुल मतदाता 2 लाख 47 हजार 826 (1,30,203 पुरुष, 1,17,619 महिला व 4 थर्ड जेंडर)
डबरा (अजा.) – कुल मतदाता 2 लाख 44 हजार 729 (1,28,505 पुरुष, 1,16,217 महिला व 7 थर्ड जेंडर)
करैरा (अजा.) – कुल मतदाता 2 लाख 67 हजार 450 (1,41,963 पुरुष, 1,25,483 महिला व 4 थर्ड जेंडर)
पोहरी – कुल मतदाता 2 लाख 46 हजार 296 (1,31,171 पुरुष, 1,15,120 महिला व 5 थर्ड जेंडर)


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News