युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक.. मतदान के लिए सबमें दिखा जज्बा

loksabha-election-voting-gwalior

ग्वालियर । ग्वालियर में मतदान को लेकर लोगों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है| मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं|  यहां बुजुर्गों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है| अशक्त होने के बावजूद वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं| वहीं यहां ऐसे मतदाता भी पहुंचे जिन्होंने शादी के पहले अपने मत का प्रयोग करना जरूरी समझा| वे मेंहंदी लगे हाथों में भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची…

71 साल के बुजुर्ग सोहन लाल श्रीवास्तव अशक्त हैं.. सहारे  से चलते हैं..लेकिन फिर भी वोट की कीमत को समझते हुए वो अपने परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे..खास बात ये रही कि यहां प्रशआसन के उन दावों की भी पोल खुल गई जिसमें कहा गया था कि विकलांग और अशक्त मतदाता के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.. इसके अलावा कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी मतदान के लिए पहुंचीं जिनका कहना था कि वे जबतक जिंदा रहेंगी तब तक वोट देंगी…उधर  निरुपमा नाम की युवती ऐसी भी मतदान के लिए पहुंचा जिसकी आज शादी है…हल्दी मेहंदी लगे हाथों में वो अपने परिजनों के साथ मतदान के लिए पहुंची..उसका कहना है कि मतदान हमारा अधिकार है और हर नागरिक को इसका उपयोग करना चाहिए…


About Author
Avatar

Mp Breaking News