Gwalior News : ग्वालियर के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने कॉलेजों में से एक माधव महाविद्यालय में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है। कॉलेज की एक छात्रा ने NCC टीचर पर उसके साथ अश्लील हरकत करने, उसे बैड टच करने और जबरन शहर के बाहर ले जाने के प्रयास के गंभीर आरोप लगाये हैं , छात्रा ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की है साथ ही जनकगंज पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
माधव कॉलेज में बीए सेकण्ड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा NCC कैडेट है वो देश के लिए एक सैनिक बनकर काम करना चाहती है लेकिन उसके साथ पिछले 6 महीने से उसका NCC टीचर हरकत कर रहा था, जब उसकी सहनशीलता जवाब दे गई तो उसने फिर इसका प्रतिकार किया और खुद की लड़ाई लड़ने का फैसला किया।
![college student](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking24639539.jpg)
अकेले में बुलाकर गुलाब देकर बैड टच
छात्रा ने NCC टीचर दिनेश सिंह कुशवाह के खिलाफ कॉलेज प्रिंसिपल और पुलिस थाने में शिकायत की है जिसपर दोनों ही जगह से एक्शन शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक NCC टीचर उसे अकेले में बुलाकर गुलाब का फूल देकर उसे अनावश्यक रूप से छूता है यानि उसे बैड टच करता है, उसके साथ अश्लील हरकत करता है।
अकेले खजुराहो ले जाने का भी किया प्रयास
छात्रा ने शिकायत में कहा कि दिनेश सिंह केवल मेरे साथ ही नहीं एक अन्य छात्रा के साथ भी ऐसी ही हरकत कर चुका है, उसने कहा कि दिनेश सिंह ने मुझे अकेले खजुराहो ले जाने की भी फरमाइश की थी जब उसका विरोध किया तो उसने धमकी दी कि वो उसे NCC से निकलवा देगा।
पुलिस ने शुरू की जाँच
छात्रा ने कहा कि उसने अपने परिजनों को टीचर दिनेश की बाते बताई और फिर उनकी मदद से कॉलेज प्रिंसिपल के पास लिखित शिकायत की फिर जनकगंज थाने में शिकायत की। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि छात्रा ने NCC टीचर द्वारा बैड टच की शिकायत की है जल्दी ही मामले की जाँच कर एक्शन लिया जायेगा।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट