Mahaaryaman Scindia and Volvo XC-90: ग्वालियर का सिंधिया राजघराना हमेशा से ही अपनी उदारता और भव्यता के लिए पूरे विश्व में मशहूर रहा है। बात करें जय विलास पैलेस की तो इसकी खूबसूरती आज भी लाखों सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। महल के गैराज में खड़ी करोड़ों रुपए की गाड़ियां कहीं ना कहीं सिंधिया परिवार के कारों के प्रति शौक को भी बयां करती हैं।
हालांकि हम चाहे बात करें उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की या प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की, दोनों ही बड़ी सादा जिंदगी जीना पसंद करते हैं और यही संस्कार उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया में भी देखने को मिलते हैं।
आपको बता दें महाआर्यमन सिंधिया ने बहुत ही कम समय में क्षेत्र के युवाओं के बीच में अपना एक अलग स्थान बना लिया है। अभी हाल ही में उन्हें एमपीसीए की 6 सदस्य टीम में भी शामिल किया गया था। युवराज और बाबा के नाम से पुकारे जाने वाले महाआर्यमन इस समय युवाओं के लिए एक यूथ आइकन बन चुके हैं। इन्हें चाहने वाले इनकी सादगी के भी दीवाने हैं। हालांकि जूनियर सिंधिया अपनी निजी जिंदगी को बहुत ही बेहतर तरीके से पर्दे के पीछे संभालते हैं लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा गाड़ी के बारे में जानकारी दी। इस वीडियो में इन्होंने न केवल अपनी इस पसंदीदा गाड़ी के फीचर्स के बारे में बताया बल्कि इसकी तारीफ भी की।
वायरल हो रहे इस वीडियो में महाआर्यमान अपनी मां प्रियदर्शनीराजे सिंधिया के साथ गाड़ी में बैठ कर ग्वालियर शहर का भ्रमण करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के शुरुआत में दोनों गाड़ी में बैठकर जय विलास पैलेस से निकलते दिखाई दे रहे हैं और अपने चाहने वालों को खुद से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में बता रहे हैं।
वीडियो में उनसे जब सवाल पूछा गया की वे अपने फ्री टाइम में क्या करना पसंद करते हैं। तब इसके जवाब में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया बता रही हैं कि महाआर्यमन और मेरी रुचियां काफी हद तक समान है। हम ज्यादातर समय बाहर घूमना पसंद करते हैं जिसमें हम मध्यप्रदेश का सफर करते हैं और यह देखते हैं कि हमारे प्रदेश में क्या-क्या खूबियां हैं। हमारे सफर पर हम कई बेहतरीन लोगों से मुलाकात करते हैं, आदिवासियों से मुलाकात करते हैं, विभिन्न शिल्पकारों से मिलते हैं।
इसके बाद वीडियो में उनसे दूसरा सवाल पूछा जाता है कि आप रोडट्रिपर्स जाना पसंद करेंगे या साथ फ्लाइट से जाना पसंद करेंगे? इस पर जवाब देते हुए महाआर्यमन ने बताया कि मैं ड्राइव करते समय ज्यादा निश्चिंत महसूस करता हूं, मेरी मां मेरे साथ होती हैं, साथ ही ड्राइव करते समय मैं अपने आसपास के वातावरण से ज्यादा बेहतर ढंग से जुड़ पता हूं, ज्यादा उत्साह महसूस करता हूं और इसमें वोल्वो XC-90 पेट्रोल हाइब्रिड से भी मुझे काफी मदद मिलती है।
इस गाड़ी की तारीफ कर रहे हैं महाआर्यमन सिंधिया
वीडियो में जिस गाड़ी की तारीफ करते हुए जूनियर सिंधिया नजर आ रहे हैं वह गाड़ी है वोल्वो की XC-90 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड। इस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइस है 90 लाख रुपए। 7 सीटर इस गाड़ी का एवरेज इस सेगमेंट की कई गाड़ियों से काफी बेहतर है। 17 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज इसके परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देता है। कंपनी ने यह गाड़ी 1969 सीसी इंजन के साथ निकाली है। 238 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 300 लीटर का बूट स्पेस और 68 लीटर का फ्यूल टैंक गाड़ी की विशेषताएं हैं। NHTSA ने क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को फाइव स्टार रेटिंग दी है।
Image Courtesy: Facebook page of Mahaaryaman jyotiraditya Scindia