ऊर्जा मंत्री का बेटा बनकर जमाई धौंस, अफसरों को लगाये फोन, लगवा लिया ट्रांसफार्मर, अब सलाखों के पीछे

Gwalior News : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार उनकी चर्चा का कारण उनकी कार्यशैली नहीं है कुछ अलग है, दर असल पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है जो ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे के नाम का इस्तेमाल कर रहा था, उसने बिजली कंपनी के अफसरों को धमकाकर अपने गाँव में ट्रांसफार्मर तक लगवा लिया, जब अफसरों को शक हुआ तो फिर मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर क्राइम ब्रांच ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

ग्वालियर में जालसाजी, फ्रॉड और साइबर क्राइम का एक अनोखा मामला सामने आया है, आरोपी मात्र 12 पास है लेकिन इसने दिमाग बहुत शातिराना लगाया, आरोपी रामबरन बंजारा ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह उर्फ़ सागर के नाम का इस्तेमाल कर ना सिर्फ बिजली अफसरों को पोस्टिंग के लियर सिफारिश की बल्कि उन्हें धमकाकर एक ट्रांसफार्मर भी लगवा लिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....