मंत्री भारत सिंह ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां, समर्थकों ने शराब पार्टी कर मनाया जश्न

Gwalior News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा उपलब्धियां गिना रही है, संगठन के पदाधिकारी से लेकर सरकार के मंत्री भाजपा शासन द्वारा जनता के लिए किये गए विकास कार्यों को बता रहे हैं, मध्य प्रदेश में भी सरकार के मंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ मप्र सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं लेकिन ग्वालियर में हालात थोड़े अलग हैं, यहाँ कार्यकर्ता शराब और बीयर पार्टी कर जश्न मना रहे हैं।

 बदइन्तजामी की शिकार पत्रकारवार्ताएं  

ग्वालियर में सरकार की उपब्धियाँ गिनाने के लिए आयोजित की जा रही पत्रकार वार्ताओं में बदइन्तजामी का दौर चल रहा है, यहाँ पत्रकारों के सम्मान की ना किसी को फ़िक्र है और ना पार्टी के सम्मान की, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की प्रेस कांफ्रेस हो या ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की, दोनों ही जगह पत्रकारों के सम्मान का ध्यान नहीं रखा गया, भाजपा कार्यकर्ता कहीं कुर्सियों पर जमे रहे तो कहीं पत्रकारों के लिए मंगाए गए नाश्ते चाय को चट कर गए। इससे भी बड़ी बात मंत्री भारत सिंह कुशवाह की प्रेस कांफ्रेस में हो गई, कई पत्रकार तो वहां से वापस लौट गए।

मंत्री भारत सिंह ने 20 किलोमीटर दूर की पीसी 

मप्र शासन के उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र विभाग) भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर अपनी विधानसभा में सोमवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जन संपर्क विभाग ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पत्रकारों को राजनंदन गार्डन खुरेरी बडागाँव पुल के पास 12:30 पहुँचने का आमंत्रण दिया,जनसंपर्क विभाग ने लिखा कि केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के विकास कार्यों एवं योजनाओं को लेकर माननीय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने पत्रकार वार्ता आमंत्रित की है।

12:30 पर पत्रकारों को बुलाया मंत्री जी पहुंचे 2 बजे के बाद 

आमंत्रण पत्र के आधार पर पत्रकार अपने अपने साधनों से वहां तय समय पर 12:30 बजे पहुँच गए, चूँकि न तो जनसंपर्क विभाग ने और ना ही मंत्री के पीआर विभाग ने पत्रकारों के लिए कोई वाहन की व्यवस्था की तो कुछ पत्रकार भटकते ही हुए उस स्थान पर पहुंचे लेकिन वहां जो समय दिया था उस समय केवल मंत्री समर्थक मौजूद थे मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौजूद नहीं थे, वे करीब 2 बजे वहां पहुंचे जिससे नाराज होकर बहुत से पत्रकार वापस लौट गए क्योंकि उन्हें दूसरे कार्यक्रम भी अटेंड करने थे।

मंत्री के जाते ही उनके समर्थकों ने की शराब और बीयर पार्टी 

मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने केंद्र की मोदी सरकार और मप्र की शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाई, जो पत्रकार वहां रुके हुए थे उन पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और वहां से रवाना हो गए, उनके रवाना होते ही उनके समर्थकों ने उसी स्थान पर जश्न मनाना शुरू कर दिया, भाजपा के बैनर के नीचे जिस सोफे पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे उसी स्थान  पर उनके समर्थक शराब और बीयर पार्टी कर जश्न मनाने लगे, किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

मंत्री भारत सिंह ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां, समर्थकों ने शराब पार्टी कर मनाया जश्न

मंत्री भारत सिंह ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां, समर्थकों ने शराब पार्टी कर मनाया जश्न

कांग्रेस ने वायरल किया वीडियो, ली चुटकी 

कांग्रेस को भी मौका मिल गया, ग्वालियर कांग्रेस के प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने भी इस शराब बीयर पार्टी के जश्न वाला वीडियो पार्टी के नाम पर बने व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर किया, उन्होंने वीडियो के साथ लिखा –  प्रधानमंत्री मोदी जी प्रेस कॉन्फ़्रेंस से परहेज़ करते हैं, लेकिन ग्वालियर ग्रामीण के ये भाजपा नेता प्रेस कॉन्फ़्रेंस का सही तरीक़ा सिखा रहे हैं, पियो और पड़े रहो के मामा के मंत्र को अपना रहे हैं।

बहरहाल एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन भाजपा के बैनर के नीचे बैठकर शराब और बीयर पार्टी का होना बहुत सारे सवालों को जन्म देता है, इस मामले में मंत्री भारत सिंह कुशवाह से बात नहीं हो पाई लेकिन जिला मीडिया प्रभारी ग्रामीण जितेन्द्र सिंह किरार का कहना है वायरल वीडियो से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है।

 ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News